Tech कंपनी Google का आज “Google For India” इवेंट आयोजित हुआ। ये इस इवेंट का 10वां साल है। गूगल ने अपने Annual Event में यह महत्वपूर्ण घोषणा की जिसके तहत अब Google Pay पर गोल्ड की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Feeling 10/10 at the 10th edition of #GoogleForIndia 🥰
🔗 https://t.co/BcOqMVlDEx pic.twitter.com/J4JoSzw3W5
— Google India (@GoogleIndia) October 3, 2024
Event में Google ने की कई बड़ी Announcement
Google Pay ने, देशभर में Muthoot Finance के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके through देशभर में गूगल पे यूजर्स को Gold Loan उपलब्ध करायेगा। गूगल पे ने लोन लिमिट को भी 5 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया है।
Adani group भी बना Google का पार्टनर
Google ने भारत में अपने Sustainability Goals को Achieve करने के लिए Adani Group और CleanMax के साथ करार कर लिया है। इस करार में राजस्थान,गुजरात एवं Karnataka में Solar & Wind plant लगाए जाएंगे। Google को उम्मीद है कि 2026 तक भारतीय ग्रिड में 186 मेगावाट New Clean Energy Generation Capacity जुड़ जायेगी।
Also read this -Google India event में Google AI की भारत को सौगातें
BHIM ऐप वाला UPI Circle feature अब Google Pay में भी
गूगल पे के द्वारा रिलीज किये गए इस नये feature UPI Circle के द्वारा पेमेंट करने के लिए किसी व्यक्ति का एक लिमिट तक Transaction की अनुमति दी जा सकती है। दरअसल सरकार ने भी कुछ समय पहले UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस को लॉन्च किया था। यह फीचर BHIM एप में सबसे पहले उपलब्ध हुआ। जिसकी हर महीने की अधिकतम सीमा 15 हजार तक है।
Technology के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए Google ने जेमिनी लाइव को हिंदी के साथ कुल 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। अब Google Maps में बाढ़ एवं कोहरे का भी real time alert मिलेगा।