WhatsApp ने अपने feature में एक नया update किया है। ये Instagram और Facebook में पहले से ही उपलब्ध था।
WhatsApp भी बाकी Messaging app की तरह ही user के chatting experience को बेहतर बनाने में लगा हुआ है। जिसमें main feature typing को कहा जा सकता है। WhatsApp ने Typing experience को बेहतर बनाते हुए Typing Indicator को अपडेट कर दिया है। यह अपडेट Facebook और Instagram में पहले से उपलब्ध है
क्या है अपडेट
WhatsApp में अभी तक टाइपिंग इंडिकेटर चैट के ऊपर, Contact Number या Name के ठीक नीचे दिखता है। इस टाइपिंग इंडिकेटर से दूसरे तरफ मौजूद व्यक्ति के टाइप करने कि जानकारी मिलती है।अब यह इंडिकेटर फ्लोटिंग dots के रूप में मैसेज विंडो के भीतर ही दिखेगा।
यह भी पढें-भारत में Social media का भविष्य : बैन या सुधार?
अभी केवल Beta Version में उपलब्ध है
फिलहाल इस अपडेट के बारे में स्पष्ट और आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन इसे अभी तक बीटा version में ही देखा गया है। तो यह माना जा सकता है कि जल्द ही इसको permanent रोल आउट किया जा सकता है। यह आश्चर्यजनक है कि Meta ने इस अपडेट को व्हाट्सएप में इतनी देर से लाया। जबकि Facebook और Instagram भी Meta के स्वामित्व वाले apps हैं।