
CHAMPIONS TROPHY FINAL
ढाईसौ पार पहुंचाई पारी, न्यूजीलैंड के बाद अब भारत की बारी।। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है । यह दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
CHAMPIONS TROPHY FINAL : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है । यह दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था और वह बैटिंग करने उतरे हैं। न्यूजीलैंड टीम चार ओवर में बिना नुकसान के 26 रन बना चुकी है।सचिन रविंद्र और विल यंग क्रीज पर हैं। टीम का खाता सचिन रविंद्र ने चौका लगाकर खोला।
CHAMPIONS TROPHY FINAL : 10 मुकाबलों में एक भी मैच न हारने वाली टीम इंडिया आज फाइनल में है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11
INDIA : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींदजडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती। NEWZEALAND : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरुर्क।
CHAMPIONS TROPHY FINAL : लाइव अपडेट्स
माइकल ब्रेसवेल की हुई फिफ्टी
कप्तान मिचेल सेंटनर हुए रन आउट, हार्दिक की बॉल पर विराट ने किया रन आउट।
शमी को मिला पहला विकेट,डेरिल मिचेल को किया कैच आउट। डेरिल ने फिफ्टी पूरी करते हुए ६३ रन बनाये।
40 ओवर पूरे, न्यूजीलैंड दबाव में। 41वे ओवर में केवल 3 रन।
वरुण ने तोड़ी मिचेल और फिलिप्स की जोड़ी, फिलिप्स को किया बोल्ड।

न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट गंवाने के बाद 165 पार।
जडेजा के हाथों आउट हुए टॉम लेथम। टॉम लेथम को दूसरी बार LBW किया है जडेजा ने।
डेरिम लैटिन की जोड़ी ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया।
21 ओवर हुए हैं। 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बन चुके हैं।
वरुण ने लिया पहला विकेट, विल यंग को भेजा पविलियन।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती
विल यंग ने चौके से खाता खोला। विल यंग ने 15 रन बनाए हैं।
पंड्या के दूसरे ओवर में रचिन रवींद्र ने लगाई 3 बाउंड्री।
पंड्या ने पहला ओवर डाला, केवल 2 रन दिए।