
में टीम इण्डिया की जीत के बाद हुए जश्न में हिंसा
इंदौर: मध्य प्रदेश के महू (MHOW) में भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया। दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके बाद प्रशासन ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर हालात पर काबू पाया। सेना की क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया है और इलाके में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कैसे भड़की हिंसा?
भारतीय टीम की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग करीब 50 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। जब यह जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा, तो दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते पथराव में बदल गया।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, इस दौरान कुछ गाड़ियों में आग लगा दी गई और इलाके में भारी अफरातफरी मच गई।
महू (MHOW) में मस्जिद के बाहर पटाखे फोड़ने पर बढ़ा विवाद
इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वसल ने बताया कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर पटाखे फोड़े, जिससे माहौल गर्मा गया और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
महू (MHOW) में सेना की 8 टुकड़ियां तैनात, माहौल शांत
हिंसा की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सेना की 8 टुकड़ियों को इलाके में तैनात कर दिया। 15 से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें से 6 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इनमें दो कारें भी शामिल हैं।
किन इलाकों में हुई हिंसा?
महू (MHOW) के मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला, धान मंडी और पत्ती बाजार जैसे इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं।
According to Indore Rural SP, Clashes broke out in the #Mhow town of Madhya Pradesh’s Indore district on Sunday after firecrackers were lit outside the mosque, after which a situation of dispute arose between the two sides.
Also, according to Jama Masjid Imam, ‘Firecrackers were… pic.twitter.com/fls0xyO73Q— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 10, 2025
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 13 आरोपी हिरासत में
स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने पत्ती बाजार और माणक चौक इलाके में लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है, और फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
एफआईआर दर्ज, पुलिस लगातार पेट्रोलिंग पर
महू (MHOW) थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी हितिका वसल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।