
Donald Trump ने इससे पहले भी तीसरे कार्यकाल को लेकर इशारों में बातें की थीं
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति और रिपब्लिकन Donald Trump ने रविवार को कहा कि वह तीसरे राष्ट्रपति कार्यकाल की संभावना को लेकर मजाक नहीं कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी।
ट्रंप, जिन्होंने 20 जनवरी को अपना दूसरा (गैर-लगातार) कार्यकाल शुरू किया, ने इससे पहले भी तीसरे कार्यकाल को लेकर इशारों में बातें की थीं। लेकिन रविवार को एनबीसी न्यूज के साथ एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
President Trump did not rule out the possibility of seeking a third term in the White House, which is prohibited by the Constitution under the 22nd Amendment, saying in an interview with NBC News that he was “not joking.” https://t.co/uLUq58Nsqw
— NBC News (@NBCNews) March 31, 2025
Donald Trump ने दिए तीसरे कार्यकाल के संकेत
ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “नहीं, मैं मजाक नहीं कर रहा। मैं मजाक नहीं कर रहा। लेकिन अभी इस पर विचार करना बहुत जल्दी होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसे तरीके हैं जिनसे यह किया जा सकता है,” लेकिन उन्होंने इन तरीकों पर विस्तार से चर्चा नहीं की।
अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार, किसी भी राष्ट्रपति को केवल दो चार वर्षीय कार्यकाल की अनुमति है, चाहे वे लगातार हों या न हों। इस संशोधन को पलटने के लिए कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित होना जरूरी है, इसके बाद 50 में से तीन-चौथाई राज्यों की विधायिकाओं द्वारा इसकी पुष्टि करनी होती है।
ट्रंप के समर्थकों ने भी उठाया मुद्दा
कुछ ट्रंप समर्थकों ने उन्हें 2028 के बाद भी व्हाइट हाउस में बनाए रखने के विचार का समर्थन किया है। ट्रंप खुद भी कई बार इस मुद्दे को उठाकर अपने राजनीतिक विरोधियों को उकसाते रहे हैं।
78 वर्षीय Donald Trump, जो अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बने, 2028 के चुनाव के बाद अगर फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो वे 82 वर्ष के होंगे। अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने 1796 में दो कार्यकाल की परंपरा शुरू की थी, जिसे 140 वर्षों तक अधिकतर राष्ट्रपतियों ने निभाया। लेकिन 1940 में डेमोक्रेट राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने इस परंपरा को तोड़ते हुए तीसरा कार्यकाल पूरा किया और 1945 में अपने चौथे कार्यकाल की शुरुआत के कुछ महीनों बाद उनका निधन हो गया। इसके बाद 1951 में 22वें संशोधन के तहत कार्यकाल सीमा को कानूनी रूप से निर्धारित किया गया।
भारत-अमेरिका व्यापार (Trade) वार्ता संपन्न, जल्द शुरू होगा विशेषज्ञ स्तर का दौर
स्टिव बैनन का दावा: Donald Trump 2028 में फिर लड़ सकते हैं चुनाव
Donald Trump के लंबे समय से सलाहकार रहे स्टीव बैनन ने 19 मार्च को न्यूज़नेशन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप 2028 में फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। बैनन ने कहा कि वे और अन्य लोग इस पर काम कर रहे हैं और कार्यकाल की परिभाषा को फिर से परखने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
“हम इस पर काम कर रहे हैं,” बैनन ने कहा।
फिलहाल, इस विषय पर राजनीतिक और कानूनी बहस जारी है, लेकिन ट्रंप का यह बयान एक नए विवाद को जन्म दे सकता है।