शुरूआती रुझानों से ही ट्रम्प बढ़त बनाये हुए थे। उसे बरकरार रखते हुए अंतिम नतीजों के साथ ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए।
Donald Trump ने शुरूआती परिणामों से ही बढ़त बना ली थी। जो आखिरी तक बानी रही। साथ ही स्विंग स्टेटस में भी Trump को मिले समर्थन ने रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत में ला दिया है। 50 में से राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली है। कड़ी टक्कर देने के बावजूद कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है।
Donald Trump का जीवन परिचय
अमेरिकन रियल स्टेट डेवलपर फ्रेड ट्रम्प के यहां जन्मे थे Donald Trump।
डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था।
बिजनेसमैन पिता के यहां जन्मे Trump ने भी पिता की कम्पनी में काम करना शुरू कर दिया।
22 साल की उम्र में बिजनेस ज्वाइन करने वाले ट्रम्प 25 की उम्र में कम्पनी के प्रेजिडेंट बन गए।
काम उम्र में ही कम्पनी के प्रेजिडेंट बनने वाले ट्रम्प ने जल्दी ही अपने बिजनेस को स्थापित कर लिया और 41 वर्ष की उम्र में रिपब्लिकन पार्टी को ज्वाइन कर लिया।
रिपब्लिकन पार्टी ज्वाइन करते वक्त डोनाल्ड ट्रम्प राजनीति में बिलकुल नए थे।
यह भी पढ़ें- फिर बाहर आया EVM का जिन्न:एलन मस्क ने उठाये सवाल
उन्होंने 7 बार दल बदल किया यानि कि पार्टी बदली।
और अंत में 2012 में रिपब्लिकन पार्टी में वापिस लौटे।
ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर कई बार मीडिया में दावे हुए।
फाइनली 2016 में Trump ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया।
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की वाइफ हिलेरी क्लिंटन को चुनाव में हराकर Donald Trump देश के राष्ट्रपति बने।
लेकिन दूसरे कार्यकाल के लिए हुए २०२० के राष्ट्रपति चुनावों में ट्रम्प करीबी मार्जिन से चुनाव हार गए।
13 साल की उम्र से ट्रम्प ने मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई की। Trump के अनुसार ट्रम्प को लीडरशिप क़्वालिटी मिलिट्री स्कूल से मिली।
1 thought on “Donald Trump दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीते”