DUSU चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष पद, ABVP को मिली सचिव के पद पर जीत।
DUSU Election Result: Delhi University के छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने पैनल के 4 में से 2 पदों पर जीत हासिल कर ली है। NSUI ने 7 साल बाद DUSU में वापसी की है। अभी तक DUSU में ABVP का ही कब्जा था। हालाँकि NSUI ने जहाँ President और संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की है। वहीं ABVP ने भी उपाध्यक्ष और सचिव पद पर कब्जा बरकरार रखकर उपस्थिति बनाई रखी है।
कौन हैं DUSU के नये पदाधिकारी ?
DUSU Election में NSUI प्रत्याशी रौनक खत्री ने 20,207 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। रौनक ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी, ABVP के ऋषभ चौधरी को 1300 से ज्यादा वोटों से हराकर NSUI को विजय दिलाई।Ronak Khatri को मटकी मैन के नाम से जाना जाता है। सबसे पहले पानी की खराब व्यवस्था को लेकर आवाज उठाई थी। 2024 में NSUI जॉइन करने वाले खत्री ने देहात से DU तक का नारा भी दिया है।
DUSU छात्रसंघ चुनाव में NSUI का शानदार प्रदर्शन।
अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी को अभूतपूर्व जीत हासिल हुई है।
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 💐 pic.twitter.com/9FvAepCFNp
— Congress (@INCIndia) November 25, 2024
वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के उम्मीदवार Bhanupratap Singh ने 24,166 वोटों के साथ जीत दर्ज की। विपक्षी उम्मीदवार NSUI के यश नांदल को 15,404 वोट मिले।
सचिव पद के लिए अभाविप की मित्रविंदा ने 16,703 वोट पाकर NSUI उम्मीदवार नम्रता जेफ को हराया है।
Joint Secretary की पोस्ट पर ABVP के अमन को हराकर NSUI के लोकेश चौधरी ने जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi ने Delhi के वायु प्रदुषण को National Emergency बताया
2 महीनों बाद आया रिजल्ट
DUSU Election 27 सितम्बर को हुआ था। जिसका रिजल्ट 2 महीनों बाद आज आया है।आमतौर पर इस चुनाव का रिजल्ट अगले दिन ही आ जाता है। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा दिल्ली में गंदगी गंदगी फैलाई गई। दिल्ली में बैनर पोस्टरों की वजह से सड़कों पर कचड़ा हो गया था। इस कारण हाईकोर्ट ने चुनाव परिणामों पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने गंदगी साफ करने की शर्ट रखी। और 26 नवंबर से पहले वोटों की गिनती करवाने का निर्देश दिया था।