
मिशन गुजरात की तैयारियों को लेकर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाया था।
मिशन गुजरात की तैयारियों को लेकर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने Gujrat प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाया था।इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Digvijaya Singh ने राहुल गांधी को इस कदम के लिए बधाई देते हुए कहा है कि इन अंदरूनी दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी ? मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने यह सवाल एक्स पर पोस्ट करके कहा कि राहुल गांधी भाजपा समर्थकों को कांग्रेस से कब निकालेंगे।
क्या है मामला?
दरअसल राहुल गांधी ने शनि वार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऎ कहा था की कुछ लोग जनता से मिलते नहीं हैं, कटे हुऎ हैं।और उनमें से आधे से ज्यादा लोग भाजपा के साथ मिले हुऎ हैं। गांधी ने कहा गुजरात का नेतृत्व गुजरात के कार्यकर्ता गुजरात के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष। इनमें दो तरह के लोग हैं,विभाजन है,एक लोगों के साथ खड़ा है, दूसरे लोगों के लिए लडता है,लोगों का सम्मान करता है, उसके दिल में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। दूसरा वो है जो लोगों से कटा हुआ है। लोगों का सम्मान नहीं करता और उनमें से आधे भाजपा के साथ मिले हुऎ हैं।जब तक हम इन दोनों को अलग नहीं करेेंगे गुजरात के लोग हम पर विश्वास नहीं कर सकते ।
Digvijaya Singh ने Congress में संघ के समर्थकों को घेरा
मैं @RahulGandhi जी को उनके बयान के लिए बधाई देता हूँ। मुझे याद है मैं जब एमपी के मुख्य मंत्री के रूप में गुजरात में प्रचार करने गया था तब मुझे निर्देश दिए गए थे कि मैं @RSSorg के ख़िलाफ़ ना बोलूँ। हिंदू नाराज़ हो जाएँगे। संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता। वह केवल धर्म के नाम…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) March 9, 2025
इस प्रकरण के बाद गुजरात में अपने अनुभव को Digvijaya Singh ने याद करते हुऎ एक्स (X) पर लिखा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जब वह गुजरात में प्रचार कर रहे थे तो उन्हें आरएसएस के खिलाफ ना बोलने का निर्देश दिया गया,उन्हें कहा गया था कि अगर वो RSS के खिलाफ कुछ भी कहेंगे तो हिंदू नाराज हो जाएंगे दिग्विजय ने कहा कि संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। यह केवल धर्म के नाम पर हिंदुओं को गुमराह करताहै, और उनका शोषण करता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के नेता शंकराचार्य हैं।कांग्रेस सांसद ने कहा कि “हिंदूओं में शंकराचार्यों की परंपरा हजारों सालों से चली आ रही है और आज भी जारी है। इनमें से कौन से शंकराचार्य आज बीजेपी और आरएसएस का समर्थन करते हैं ?”