
JNU की पूर्व छात्र नेता रहीं Shehla Rashid द्वारा भारत के कामयाब मुस्लिम लोगों पर किताब लिखी गयी है। इसका विमोचन जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है। वहीँ इसकी प्रस्तावना बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम ने लिखी है।
पूर्व छात्र नेता Shehla Rashid की किताब रोल मॉडल्स इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ़ इंडियन मुस्लिम अचीवर्स का विमोचन करते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट भी किया। सिन्हा ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि एक किताब रोल मॉडल्स इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ़ इंडियन मुस्लिम अचीवर्स का विमोचन किया। यह किताब जम्मू की बेटी शेहला रशीद ने लिखी है।
Released a book ‘Role Models-Inspiring Stories of Indian Muslim Achievers’. The book has been penned by J&K’s daughter @Shehla_Rashid. She has done a great job of bringing together high achievers from the community to inspire today’s youth & generations to come. pic.twitter.com/1HbRIhZQ0k
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) October 27, 2024
Shehla Rashid का परिचय
पूर्व छात्र नेता रशीद कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली हैं। दिल्ली के जनु में अध्ययनरत शेहला को एक सरकार विरोधी छात्र आंदोलन का नेतृत्व करने के दौरान प्रसिद्धि मिली। उमर खालिद एवं कन्हैया कुमार के साथ इनका नाम भी आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल था। बकौल मनोज सिन्हा ” उन्होंने आज के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए समुदाय के कामयाब लोगों को एक साथ लाने का काम किया है ”।
She is a much-admired scholar among youth in Valley with her deep commitment to democratic values & conviction to nation-building. Shehla also earned a hallowed name for herself by engaging women & youth to bring change in society. Congratulations & best wishes for her efforts.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) October 27, 2024
मुस्लिमों के योगदान को किया याद
ज्यपाल ने राष्ट्रनिर्माण में मुस्लिम समुदाय के योगदान को अहम बताया और तारीफ करते हुए कहा कि सिनेमा ,रक्षा , खेल और विज्ञानं जैसे दूसरे क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोग अच्छा काम करते हैं और एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में नई भावना लाते हैं। Shehla Rashid की किताब के बारे में बताते हुए सिन्हा ने कहा कि यह किताब मुस्लिम समुदाय के लोगों के सपनों और इरादों को जाहिर करती है और युवा मन को सामाजिक परिवर्तन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है।
क्या है किताब का कंटेंट
Shehla Rashid की किताब रोल मॉडल्स इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ़ इंडियन मुस्लिम अचीवर्स मुस्लिम समुदाय के उन लोगों के बारे में बात करती है जिन्होंने भारत में कामयाबी हासिल की है। इसमें संगीतकार इ आर रहमान, टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा बॉलीवुड ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी,पूर्व आर्मी जनरल सैयद अत हसनैन इसरो की निगार शाजी और यमन में भारत के पूर्व राजदूत डॉक्टर औसाफ़ सईद जैसे लोग हैं।