Temple management course- धर्म एवं अध्यात्म के क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए मंदिर प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत। यह कोर्स छह महीने का होगा।
Temple management course कोर्स की खास बातें
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Temple Connect ने देश के 32 लाख मंदिरों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टेंपल मैनेजमेंट शुरू किया है। यह पीजीपीटीएम डिप्लोमा कोर्स Mumbai University एवं LN Welingkar Institute of Management Development & Research में शुरू किया गया है। पहले बैच में 30-30 छात्र होंगे। 6 महीने के इस कोर्स में मॉडर्न टेक्नोलॉजी एवं स्ट्रैटजी के साथ मंदिर के इकोसिस्टम एवं प्रतिदिन के कार्यों को मैनेज करना सिखाया जायेगा।
कैसा होगा सिलेबस
3 महीने ट्रेनिंग 3 महीने के क्लास में 20 सेशन होंगे जिसमें टेंपल मैनेजमेंट के अनुभवी प्रोफ़ेशनल्स के द्वारा पढ़ाया जाएगा। देश के अलग अलग प्रसिद्ध मंदिरों में 3महीने की इंटर्नशिप होगी।किसी भी विषय के ग्रेजुएट जो मंदिर प्रबंधन में अनुभवी हैं या रुचि रखते हैं, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या हैं भविष्य की संभावनाएं
इस नये कोर्स को तैयार करने वाले टेंपल कनेक्ट के Founder गिरिश वासुदेव कुलकर्णी के अनुसार , अगले कुछ वर्षों में इस कोर्स को शुरू करने के लिए 19 अन्य सरकारी या निजी शैक्षणिक संस्थानों के साथ बातचीत जारी है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कुछ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के संस्थानों के साथ भी कोर्स को शुरू करने के लिए चर्चा की है।