UPPSC ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की माँग को मान लिया है। अब PCS परीक्षा पुराने तरीके से एक दिन, एक शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी।
आयोग के द्वारा दोनों परीक्षाओं के आयोजन की तारीख पहले ही घोषित कर दी गई थी। दोनों परीक्षाएं इसी माह दिसंबर में आयोजित की जानी थी।
लम्बे समय से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे RO/ARO,PCS अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उनकी मांगों को मान लिया गया है। विद्यार्थियों के द्वारा सोशलमीडिया कैम्पेन चलाने के साथ राजधानी लखनऊ एवं प्रयागराज में आयोग के निर्णय के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी था। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में इस विषय के आने के बाद विमर्श करके परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। अब PCS परीक्षा को एक शिफ्ट में ही आयोजित कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें – RO/ARO:एक दिन,एक शिफ्ट में एग्जाम के लिए सड़कों पर उतरे कैंडिडेट
आयोग ने नई समिति बनाने का लिया निर्णय
मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद आयोग ने RO/ARO परीक्षा को लेकर नई कमिटी बनाने कि घोषणा कर दी है। जिसमे परीक्षा से सम्बंधित बिंदुओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट पेश की जाएगी।
RO/ARO छात्रों का विरोध दो शिफ्टों में परीक्षा से था
दरअसल आयोग ने RO/ARO भर्ती परीक्षा की तारीख 22 – 23 दिसंबर एवं PCS कि भर्ती परीक्षा भी 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्टों में आयोजित कि जानी थी। लेकिन छात्रों का विरोध परीक्षाओं को दो शिफ्टों में कराये जाने को लेकर था।