भोपाल में कांग्रेस (CONGRESS) के प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, 10 से ज्यादा नेता घायल, पुलिस ने वाटर कैनन छोड़ी

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस (CONGRESS) द्वारा किसान मुद्दों को लेकर किए गए प्रदर्शन में अफरा-तफरी मच गई, जब रंगमहल चौराहे पर बना कांग्रेस का मंच अचानक टूट गया। इस घटना में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह सहित 10 से अधिक नेता घायल हो गए।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता रोशनी यादव, पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल समेत कई नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।सिद्धांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार, राजीव सिंह के कंधे के पास सरिया घुसने से नसें कट गईं, और उनकी सर्जरी तीन घंटे से जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन घाव गहरा है।
आज भोपाल में विधानसभा घेराव के दौरान मंच टूटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई! इसमें कांग्रेस के कई जांबाज सहयोगी घायल हुए हैं!
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश जी चौधरी के साथ अस्पताल पहुंचकर उपचारत साथियों का हाल-चाल जाना और उनकी हिम्मत बढ़ाई. pic.twitter.com/MplAAiTGRG
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 10, 2025
पुलिस ने वाटर कैनन छोड़ी, बैरिकेडिंग कर CONGRESS प्रदर्शनकारियों को रोका
मंच गिरने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस (CONGRESS) कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन छोड़कर उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग की थी और टीयर गैस, वाटर कैनन समेत सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।
नेता प्रतिपक्ष बोले – सरकार किसानों की आवाज दबा रही है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “सरकार किसानों की आवाज नहीं सुनना चाहती। जब कांग्रेस उनके हक की बात करती है, तो लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जाता है।”
हर वर्ग के हक के लिए सड़क से सदन तक सरकार से जारी रहेगी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई! pic.twitter.com/vGaQyuR7Vy
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 10, 2025
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा,
“सरकार के पास किसानों के सवालों का कोई जवाब नहीं है। न सोयाबीन के सही दाम मिल रहे हैं, न गेहूं के। जब किसान अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने आते हैं, तो सरकार सुनती तक नहीं। भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं, और हम उनकी लड़ाई तन-मन-धन से लड़ेंगे।”
.@DrMohanYadav51 सरकार की किसान विरोधी नीतियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती! इसीलिए, विधानसभा में किसानों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देने वाली @BJP4MP के खिलाफ कांग्रेस निर्णायक लड़ाई लड़ेगी! pic.twitter.com/LcoUGhIOYr
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 10, 2025
भाजपा पर साजिश का आरोप
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंच गिरने को लेकर भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“भाजपा चाहती ही नहीं थी कि कांग्रेस (CONGRESS) का प्रदर्शन हो। बड़ी मुश्किल से हमें मंच लगाने की अनुमति मिली, लेकिन मजबूत पाए लगाने नहीं दिए गए। जब मंच पर पदाधिकारी पहुंचे, तो उसका भार सहन नहीं कर सका और टूट गया।”
कांग्रेस (CONGRESS) का प्रदर्शन और पुलिस की तैयारी
किसान कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड पर थी। रंगमहल चौराहे से रोशनपुरा चौराहे का मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया था। सड़क पर ही बनाया गया मंच गिरने के बाद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया।
मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस (CONGRESS) के प्रदेश अध्यक्ष भी घायल
मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कांग्रेस (CONGRESS) नेताओं ने सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया ह