जब बात विकास की आती है तो हर सरकार, हर पार्टी अपने गाल बजाने से कभी बाज नहीं आती। लेकिन क्या आपने देखा है कोई सरकार, कोई पार्टी अपनी कमियाँ सामने लाने के लिए खुद अभियान चलाये। जी हाँ ऐसा ही एक मजेदार वाकया सामने आया है। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, BJP का देशव्यापी सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसके लिए पार्टी हाईकमान की ओर से संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिये गये टारगेट ने हास्यासपद स्थिति पैदा कर दी है।
कार्यक्रम एड्स की जानकारी – भाजपा की भर्ती जारी
जैसे मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र गुना जिले में राघौगढ़ के एक कॉलेज में छात्रों को एड्स जागरूकता संबंधित कार्यक्रम के नाम पर इकट्ठा कर उनसे पार्टी के नंबर पर मिसकॉल करवाकर सदस्य बनाया गया।
मेंबर बनने पर स्क्रीन गार्ड और मोबाइल कवर
गुना से ही एक वाकया और है जिसमें सदस्यता लेने वालों को एक रुपये में स्क्रीन गार्ड एवं बैक कवर दिया जा रहा है।
भाजपा @BJP4India व्यवसायिक पार्टी है। एक हाथ से जनता को लूटती है और फिर लूट के पैसों से समर्थन ख़रीदती है। https://t.co/NTPIOiIo1D
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) September 25, 2024
Credit- Digvijay Singh X
महिला बाल विकास विभाग ने भी निभाई जिम्मेदारी
नये जिले पांढुर्णा ने भी इस अद्भुत कार्य में अपना योगदान दिया है। यहाँ इसके लिए महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ने लाडली बहनों को बतोले देकर मिसकॉल करवाया है।
यह भी पढ़ें- Gaurav Taneja ने दी वाइरल वीडियो को लेकर सफाई
नगर निगम कर्मी भी बना सदस्य
जब इस मुहिम में प्रशासन खुद यो गदान दे रहा है तो राजधानी भोपाल के नगर निगम कर्मचारी क्यों पीछे रहते। एमपी कांग्रेस ने दो व्यक्तियों के बीजेपी मेंबरशिप कार्ड को शेयर कर दावा किया है कि ये भोपाल नगर निगम में सरकारी कर्मचारी हैं।
राशन की दुकान में मेंबरशिप का फर्जीवाड़ा
ऐसा लग रहा है कि राजधानी ने प्रदेश को मेंबरशिप में टॉप कराने का ठेका लिया हुआ है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पोस्ट से इसका एक उदाहरण और मिलता है। पोस्ट की गयी वीडियो को छोला रोड की एक सरकारी राशन दुकान में केवाईसी के नाम पर मिसकॉल करवाई जा रही है।
#BJP का सदस्यता अभियान पूरी तरह फर्जी है!
पार्टी के नेता एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए जबरन सदस्य बना रहे हैं!छिंदवाड़ा , उज्जैन , छतरपुर सभी जगह ये हाल है। भोपाल के छोला रोड पर राशन की दुकान पर लोगों को गुमराह करके पार्टी का सदस्य बनाने की घटना का VDO सामने आने के बाद लगता है… pic.twitter.com/2YtWrZ83oT
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 25, 2024
Credit- Umang Singhar X
राह चलते ड्राइवर से छीना फोन, एफआईआर
चूँकि देशव्यापी अभियान है तो योगदान भी अलग अलग जगहों से होना चाहिए, इसी कड़ी में छतरपुर के बमीठा में एक ड्राइवर का मोबाइल छीनकर उसको भी इस अभियान में शामिल होकर गौरवांवित होने का मौका दिया है। ड्रायवर की बदतमीजी देखिये उसने इन उत्साही योद्धाओं पर एफआईआर करा दी।
खैर, अभी मुख्य समाचार बाकी हैं-
प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के जिलों सीधी एवं कटनी से जो तस्वीर एवं वीडियो सामने आये हैं वे निश्चित ही मनोबल को बढ़ाने वाले हैं।
यहाँ कई गाँवों में आज तक किसी भी मोबाइल कंपनी का नेट्वर्क नहीं आया है(वैसे होने को तो कंपनियां भी गिनी चुनी ही बची हैं)। छोड़िये, इस बात को, इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी जब इससे सरोकार नहीं है तो आप और हम क्यों सोचें।
हाँ तो नेटवर्क नहीं आने के कारण इस पवित्र सदस्यता अभियान को जो दिक्कत आ रही थी उसका निराकरण क्षेत्रवासियों ने ढूँढ लिया है, अब वे जंगल में जाकर पेड़ों पर चढ़कर सिग्नल मिलाकर अपने अभियान को सफल बनाने में दिन रात जुटे हुए हैं। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसी समस्या से निजात पाने वे सरकारी पार्टी के सदस्य बन रहे हैं।
कितना मजेदार है न, सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के नाम पर लीपापोती करने वाला प्रशासन, सत्ताधारी पार्टी किस तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।
जुड़े रहिए, हमारे साथ ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए।