
कुणाल कामरा के स्टैंड अप के बाद उनके ऑफिस में हुई तोड़फोड़
मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamara के खिलाफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति भड़काने वाले बयान) और धारा 356(2) (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया है।
Kunal Kamara का महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाया गया वीडियो विवादों में आ गया है। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए डिप्टी CM का मजाक उड़ाया था। इसमें शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार और दलबदलू बताया गया था।
विवादित गाने के बोल
Kunal Kamara ने अपने वीडियो में एक गीत के माध्यम से डिप्टी सीएम पर निशाना साधा था। गाने के बोल इस प्रकार हैं:
“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए।
मंत्री नहीं है वो, दल बदलू हैं, और कहा क्या जाए।
जिस थाली में खाए, उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।”
तोड़फोड़ का आरोप
रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे गुट के शिवसैनिक कार्यकर्ता भड़क गए। देर रात भारी संख्या में समर्थक मुंबई के खार स्थित ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ ऑफिस पहुंचे, जहां दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वीडियो शूट किया गया था।
#BreakingNews @kunalkamra88 के स्टैंड अप पर मचा बवाल । शिवसैनिकों ने ऑफिस में की तोडफोड#kunalkamra #EknathShinde #Shivsena #shivsenik #MaharashtraPolitics #MaharashtraNews #DevendraFadnavis #thackrey pic.twitter.com/X3F5tLTjmM
— fenkmat (@fenkmat) March 24, 2025
शिवसेना समर्थकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की और फिर शिकायत दर्ज कराने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनकी मांग है कि Kunal Kamara को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने 40 शिवसैनिकों के खिलाफ स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है।
शिवसेना गुटों की प्रतिक्रिया
शिंदे गुट का बयान
शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, “मुंबई पुलिस तुरंत Kunal Kamara को गिरफ्तार करे। उपमुख्यमंत्री को लेकर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम शिवसेना की स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे।”
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने भी चेतावनी दी कि “कुणाल कामरा को न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। हम बाल ठाकरे के शिवसैनिक हैं, अगर आपके पीछे लग गए न तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।”
Allu Arjun Arrested : Pushpa 2 Screenning Case
संजय राउत की प्रतिक्रिया
वहीं, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, “कुणाल कामरा एक जाने-माने लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक गाना लिखा, तो शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई। उनके समर्थकों ने कामरा का स्टूडियो तोड़ दिया। देवेंद्र जी, आप कमजोर गृहमंत्री हैं!”
कुनाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टँडप कॉमेडियन है
कुणालने महाराष्ट्रकी राजनीती पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिरची लगी.
उनके लोगोने कामराका स्टूडियो तोड दिया.
देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!
@narendramodi
@Dev_Fadnavishttps://t.co/7ciSQRQY81— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 23, 2025
पुलिस जांच जारी
मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।