अरविंद केजरीवाल ने कहा कि Delhi Election 2025 में INDIA गठबंधन का रोल नहीं है। यह चुनाव BJP और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच होगा। केजरीवाल सिंगल सीट से लड़ेंगे चुनाव।
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। आम आदमी पार्टी संयोजक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन शामिल नहीं है। यह चुनाव BJP और AAP के बीच में है। उन्होंने साफ किया कि वे भी एक ही सीट से चुनावी समर में उतरेंगे।
Delhi Election 2025 में INDIA गठबंधन के सहयोगियों TMC , सपा एवं उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने आम आदमी पार्टी(AAP) को समर्थन दिया है। इस बात को लेकर केजरीवाल ने कहा कि जो हमें सपोर्ट कर रहे हैं, मैं अनका धन्यवाद करता हूँ। ममता दीदी, अखिलेश यादव ने समर्थन किया है।
दिल्ली चुनाव में AAP को समर्थन देने वालों का धन्यवाद🙏
हमें ममता जी और अखिलेश जी का समर्थन मिला है और उद्धव ठाकरे जी की शिवसेना भी हमें समर्थन दे रही है।
हमें समर्थन देने वाले सभी दलों और लोगों का मैं धन्यवाद करता हूं।
–@ArvindKejriwal pic.twitter.com/QE99VGn1Nb
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भी हमें समर्थन दिया है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस चुनाव में INDIA गठबंधन का कोई रोल नहीं है।
केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि दिल्ली की जाट समाज केंद्र की लिस्ट में शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लिस्ट में दिल्ली की जाट समाज को आज तक शामिल नहीं किया गया है। कॉलेजों में राजस्थान के जाट समाज के स्टूडेंट को तो एडमिशन मिल जाता है, लेकिन दिल्ली का जाट स्टूडेंट इससे वंचित है। पीएम मोदी ने भी कई बार लिस्ट को लेकर जाट नेताओं से ये वादा किया है। लेकिन आज तक नहीं किया। उन्होंने चार बार झूठे आश्वसान दिए हैं।
इसके लिए केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी भी लिखी है
पिछले 10 वर्षों में केंद्र की BJP सरकार ने दिल्ली के जाट समुदाय से चार बार OBC आरक्षण का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। दिल्ली के जाट समाज को भी केंद्र की OBC सूची में शामिल किया जाए।
इस मुद्दे पर मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वो दिल्ली के जाट… pic.twitter.com/2e7WMdcLBg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2025
Delhi Election: में पोस्टर वॉर : केजरीवाल को बताया चुनावी हिन्दू
INDIA गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला का भी आया बयान
जम्मू-कश्मीर के सीएम Omar Abdullah ने कहा कि AAP, Congress और अन्य पार्टियों को आगामी Delhi Election 2025 को लेकर निर्णय लेना चाहिए। कैसे BJP से लड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनावों से हमारा कोई संबंध नहीं है।