![Vidisha](https://fenkmat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0033-1024x768.jpg)
- भोपाल से Vidisha आ रही कार ट्रक में घुस गई।ड्रंक एंड ड्राइव का बताया जा रहा है मामला। दो दिन में तीसरा सड़क हादसा।
Vidisha में देर रात एक और रोड एक्सीडेंट हो गया है। भोपाल रोड स्थित, टाटा मोटर्स शोरूम के सामने यह हादसा हुआ है।
भोपाल से, आ रही कार एक ट्रक में भिड़ गई। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई। कार में सवार बाकी घायलों को इलाज के, लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
मौके से मिले जानकारी के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में थे। हादसा तब हुआ जब कार भोपाल से विदिशा की ओर आ रही थी। अचानक कार अंनियन्त्रित होकर ट्रक में जा घुसी।
बताया जा रहा है की टक्कर बहुत तेज थी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
Vidisha में 2 दिन में सड़क हादसे में तीसरी मौत
सोमवार- मंगलवार की दरम्नी रात में ही उदयगिरि रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से विदिशा की राजपूत कॉलोनी निवासी श्याम प्रजापति की मौत हो गई।
सोमवार सुबह खरी फाटक ब्रिज पर मॉर्निंग वॉक करते हुए करैयाखेडा निवासी कमलेश किरार की सामने से आ रही कार से बचने में पुल से गिरने से मौत भी हो गई।
इस मामले में कांग्रेस नेता रवि साहू के द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए मृतक के परिजनों के साथ धरना भी दिया गया। खरीफाटक ब्रिज पर हुए हादसों में अब तक 6 लोग जा गँवा चुके हैं।
Vidisha Collector ने स्कूल में Geo Tag अटेंडेस को लेकर जारी किया अजीब फरमान! महिला शिक्षकों का विरोध
रिंग रोड वाले Vidisha में नहीं है दुर्घटनाओं से निपटने की व्यवस्था
Vidisha में आये दिन सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। विदिशा में नेशनल हाईवे पर रिंग रोड होने के बावजूद उसमें नियमानुसार साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं।
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) के नियमों का पालन भी नहीं किया गया है। जो दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण है। वहीं शहर के भीतर भी सड़क के गड्डे और डिवाइडर भी रहवासियों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं।