ममता बनर्जी बोलीं कि INDIA ब्लॉक मैंने बनाया है, अगर मौका मिलता है तो जरूर लीड करूंगी। मौजूदा नेतृत्व से संतुष्ट नहीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने INDIA ब्लॉक के चुनावी प्रदर्शन को खराब बताया है। और अपनी नाराजगी जताई है। बंगाली समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- INDIA ब्लॉक का गठन मैंने करवाया है। इसे Alliance के रूप में मैंने बनवाया है। अब इसको सुचारु तौर से चलाने की जिम्मेदारी Lead करने वालों पर है। लेकिन अगर वे इसको ठीक ढंग से नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूँ? मैं बस इतना कह सकती हूँ कि सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है।
जब उनसे पूछा गया कि वह खुद क्यों नहीं लीड कर रही हैं। जबकि उनकी तो BJP से मुकाबला करने की मजबूत साख है। उन्होंने कहा कि- मुझे मौका मिलेगा तो मैं इंडिया गठबंधन को जरूर लीड करूंगी। मैं Bengal से बाहर नहीं जाना चाहती। लेकिन मैं इसे यहीं से चलाऊंगी। मैं CM रहते हुए दोनों जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हूँ।
Ambedkar Death Anniversary 2024: Main events of his life
कुछ दिन पहले ही TMC सांसद Kalyan Banerjee ने टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि इण्डिया गठबंधन और कांग्रेस को अपना Ego को Side रखकर ममता बनर्जी को विपक्ष को लीड करने का मौका देना चाहिए।
ऐसे बयान क्यों आ रहे हैं ?
दरअसल पिछले चुनावों में Maharashtra और Jharkhand में Congress की शर्मनाक हार हुई है। लेकिन सहयोगियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। झारखण्ड में जहाँ कांग्रेस बस एक सहयोगी पार्टी बन गयी है। वहीं बंगाल में उपचुनाव में टीमएमसी की विजय हुई है। बंगाल में टीम की जीत RG Kar Medical College के केस होने के बावजूद महत्वपूर्ण हो जाती है।
लेकिन कांग्रेस India Block की सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए वह गठबंधन की असल नेता मानी जाती है।
वहीँ ममता के इस बयान के बाद Shivsena (UBT) के संजय राउत की प्रतिक्रिया आयी है। राउत ने कहा कि वह ब्लॉक में मुख्य भूमिका निभाएं, जल्द उनसे इस बारे में बात करूँगा।
शिवसेना (UBT) MP Priyanka Chaturvedi ने भी कहा कि ममता ने पश्चिम बंगाल में एक सफल मॉडल दिया है। और वहां भाजपा को सत्ता से दूर रखा है।