Google for India के 10th Edition में Google India की मैनेजिंग डायरेक्टर रोमा दत्ता चौबे ने बताया that पिछले 20 सालों में भारत Google के साथ आगे बढ़ा है। एक जमाना था जब ट्रेन टिकट बुक करने के लिए घण्टों लाइन में लगना पड़ता था लेकिन आज UPI से पेमेंट में क्रांतिकारी बदलाव आया है।
Google ने भारत में AI के लिए वाइट पेपर जारी किया
गूगल ने वाइट पेपर का टाइटल “AI अपॉर्च्यूनिटी एजेंडा फॉर इंडिया” रखा है। इसका उद्देश्य ” 3 Key Priorities पर फोकस करके सरकार के भारत AI मिशन को पूरा करने में मदद करना है।
ये 3 Priorities है- ‘Investment in Innovation Infrastructure’, AI-Ready Workforce Building, To Promote Inclusive Adaptation & Accessibility.
गूगल ने हिंदी और अंग्रेजी में सर्च पर 800 से ज्यादा ‘हेल्थ नॉलेज पैनल’ बनाने के लिए अपोलो के साथ पार्टनरशिप की है।
साथ ही गूगल ने अपोलो के साथ 800 ‘Health Knowledge Pannel’ बनाने के लिए पार्टनरशिप की है। जोकि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay अब Gold Loan भी देगा
गूगल ने AI लिटरेसी लॉन्च किया
गूगल ने AI स्किल हाउस लॉन्च किया है, जो Students, Job Seeker (नौकरी चाहने वालों), Educators, Developers और Civil Officers जैसे 10 Million भारतीयों के लिए AI कोर्स वाला एक एजुकेशनल प्रोग्राम है।
इनमें से कुछ कोर्सेज में AI के अलग अलग Stages के परिचय भी शामिल हैं।
सभी प्रोग्राम Youtube और गूगल Cloud, Skill boost platform पर फ्री में उपलब्ध होंगे। अभी ये कोर्सेज English Language में उपलब्ध हैं, 7 भारतीय भाषाओं में भी ये जल्द उपलब्ध होंगे।
Google India के MD की नजर से भारत में AI
गूगल इंडिया के एमडी के मुताबिक 2030 तक भारत में AI का उपयोग करके 2030 तक 33 लाख करोड़ रुपए की इकोनॉमिक वैल्यू तक पहुँच सकता है। और यह बहुत ही obvious है कि AI की एक पीढ़ी के लिए यह इकोनॉमिक वैल्यू प्रभावी रूप से गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।
1 thought on “Google India event में Google AI की भारत को सौगातें”