दूसरी पारी में बोलैंड – लॉयन की आखिरी जोड़ी 55 रनों की साझेदारी के साथ क्रीज पर टिकी। स्कोर हुआ 228/9।
India-Australia : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 333 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। मेलबर्न में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। टीम की ओवरआल बढ़त 333 रन की हो चुकी है। नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड नाबाद बने हुए हैं।
वहीँ पेट कमिंस 41 रनों पर आउट हुए। पेट कमिंस को रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट किया। मिचेल स्टार्क (5 रन) बनाकर पंत के डायरेक्ट थ्रो पर आउट हुए। इसके पहले, मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग से मार्नस लाबुशेन (70 रन) स्टीव स्मिथ (13 दिन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी (2 रन), मिशेल मार्श(zero), ट्रैविस हेड (1 रन) और सैम कॉन्सटांस का 8 रन पर विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह के टेस्ट मैच में 200 से ज्यादा विकेट हो चुके हैं।
India-Australia : भारत ने रविवार को 358 रनों की लीड पर खेलना शुरू किया और 369 रन पर all out हो गए। नीतीश रेड्डी 114 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीँ मोहम्मद सिराज 4 रन पर नाबाद लौटे। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली है। पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 474 रन बना लिए थे।
टीम
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटांस, मार्नस लाबुशेन,स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।