आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी। शाम तक चुनाव आयोग के द्वारा नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। और इसी के साथ महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी तस्वीर साफ़ हो जाएगी।
Maharashtra Election : महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को हुए विधानसभा चुनावों में रिकार्ड वोटिंग के आंकड़े दर्ज किये गए हैं। और आज उन्हीं वोटों की गिनती शुरू हो गयी है।
5 साल तक अलग-अलग गठबंधनों के साथ अलग-अलग शिवसेना के द्वारा सरकार चलाई गई। अब फिर वह परिस्थिति आ गई है, जब सरकार बनाने के लिए जोर लगाया जायेगा।
यहां देख सकते है चुनावी नतीजे
Maharashtra Election नतीजे देखने के लिए चुना आयोग की वेबसाइट पर जाया जा सकता हैं।
चनावी नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election: 4 % बढ़े हुए वोटों ने राजनीति में बढ़ाई हलचल
Exit पोल के नतीजे होंगे रिपीट, किसकी होगी सीएम की सीट
चुनाव में वोटिंग के बाद शाम को Exit Poll के नतीजे आये थे। लगभग 6 Agencies के Poll में से 4 में महायुति को सरकार बनाते दिखाया गया था।
रुझानों में बीजेपी गठबंधन आगे
Maharashta Election के शुरूआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन महायुति ने बहुमत के जादुई आंकड़े को छू लिया है। रुझानों में महायुति को 170 से ऊपर सीटें मिलते दिख रही हैं। वहीँ कांग्रेस के गठबंधन MVA को 101 सीटों पर रुझानों में बढ़त मिली है।