महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चुनाव की वोटिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक वोटिंग प्रतिशत ६५ ११ % रहा है। यह वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनावों से ४ प्रतिशत ज्यादा है।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को वोटिंग होने के साथ ही चुनावी शोर थम गया है। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने माहौल को गरमा दिया है। ज्यादातर Exit Poll ने महायुति गठबंधन को सरकार बनाते दिखाया है। साथ ही इस बार के चुनावों में वोटिंग प्रतिशत में रिकार्ड 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के कारण दोनों तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे किये जा रहे हैं।
एक ओर जहाँ महायुति के द्वारा वोटिंग प्रतिशत के बढ़ने को लाड़की बहन योजना का सपोर्ट बताया जा रहा है। महायुति के अनुसार महिलाओं ने लाड़की बहन योजना के समर्थन में जमकर वोटिंग की है। वहीं महाविकासअघाड़ी (MVA) ने भी मतदान के प्रतिशत बढ़ने पर अपनी जीत का दवा किया है। MVA के अनुसार वोटिंग में 4 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि सत्ता विरोधी लहर को दर्शाता है।
Election Commission के अनुसार Voting के आंकड़े
Voter Turnout – 65.02% in #Maharashtra and 68.45% in #Jharkhand as of 11:30
PM; surpasses voting in 2019 elections in both the states.Read the detailed PN here on this link : https://t.co/oqDpG1wIT5 #MaharashtraElection2024 #JharkhandElections2024 #ECI #Elections2024
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 20, 2024
चुनाव आयोग के आंकड़ों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोकि पिछले चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से ज्यादा है। पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 61.1% रहा था। और इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में 61.29 प्रतिशत ही रहा।
यह भी पढ़ें – ये नारे तय करेंगे Maharashtra का भविष्य ?
क्या कहा नेताओं ने
Maharashtra Election में अधिक मतदान को लेकर नेताओं के अलग अलग बयान सामने आये हैं। शिवसेना (UBT) के नेता अनंत दुबे का कहना है कि मत प्रतिशत का बढ़ना ग्रामीण इलाकों में जनता का सरकार के विरोध में वोट करने का परिणाम है। उनके अनुसार ऐसे मामले जहाँ अधिक मतदान होता है वहां सरकार विरोधी सेंटीमेंट्स होते हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अनुसार महायुति सरकार के कार्यकाल में बेहतर काम हुआ है। इसीलिए जनता ने सरकार के समर्थन में बम्पर वोटिंग की है।
2 thoughts on “Maharashtra Election: 4 % बढ़े हुए वोटों ने राजनीति में बढ़ाई हलचल”