Socialmedia पर छात्रों ने उठाई SSC Marks पब्लिक करने की माँग।
SSC marks पब्लिक करो। SSC जवाब दो। SSC scam। SSC सुधार करो। ये हैशटैग आज सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। छात्रों के द्वारा एसएससी में सुधार करने की माँग की जा रही है।
दरअसल, हाल ही में एसएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है। पास हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट में कई बातें संदिग्ध दिख रही हैं। एक सीरीज के बहुत सारे रोल नंबर वाले लोग पास हुए हैं। ये सभी एक ही सेंटर के हैं।
कई छात्रों ने X पर उनके साथ परीक्षा केंद्र पर हुए व्यवहार के बारे में बताया है।
SSC CHSL TIER 2 मे मेरे मार्क्स पूरे है लेकिन , एग्जाम सेंटर ने मुझे खराब कीबोर्ड देकर मेरा एग्जाम बर्बाद कर दिया और जब मैने शिकायत की तो मेरे साथ मारपीट को उतर आए , ये भी एक प्रकार का स्कैम है SSC को इसपर विचार करना चाहिए #SSC_STOP_SCAM #SSC_सुधार_करो #SSC_marks_public_करो pic.twitter.com/6ndEdysz1x
— जन्मभूमि समाचार 🇮🇳 (@JanamBhoomiSama) December 8, 2024
एक छात्र ने X पर पोस्ट करके लिखा कि – SSC CHSL TIER 2 में मेरे मार्क्स पूरे हैं लेकिन, Exam Centre ने मुझे खराब कीबोर्ड देकर मेरा एग्जाम बर्बाद कर दिया और जब मैंने शिकायत की तो मेरे साथ मारपीट पर उतर आए, ये भी एक प्रकार का scam है,ssc को इस पर विचार करना चाहिए।
SSC की कोचिंग पढ़ाने वाली कोचिंग के शिक्षकों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
RO/ARO:एक दिन,एक शिफ्ट में एग्जाम के लिए सड़कों पर उतरे कैंडिडेट
Normalization का हो रहा विरोध
सेंटर पर जब बच्चा पहुंचता है तब उसका कलावा कटवा दिया जाता है,
बेल्ट उतरवा दी जाती है ,
घड़ी उतरवा दी जाती है,
लड़कियों की कान की बालियां उतरवा दी जाती हैं ,
पेपर लीक करवा दिए जाते ,
विरोध करने पर डंडे चलवा दिए जाते ।
#SSC_STOP_SCAM #ssc_सुधार_करो #SSC_marks_public_करो #SSC pic.twitter.com/ICaQOUnM6n— Abhishek Singh (@Abhishek9000009) December 8, 2024
सभी ने एसएससी में सुधार की माँग करते हुए Normalization सिस्टम को बंद करने की माँग की है।
कई सारी खबरों की कटिंग को पोस्ट करते हुए अलग-अलग घटनाओं का हवाला दिया है।
कुछ दिन पहले ही BPSC में Normalization के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया था। जिसमें खान सर को गिरफ्तार किया गया था।
छात्रों का कहना है कि Normalization के नाम पर रिश्वत लेकर फर्जी अभ्यर्थियों को पास कराया जाता है। कई विद्यार्थी तो ऐसे होते हैं, जो परीक्षा में तो absent रहते हैं। लेकिन मेरिट लिस्ट में उनका नाम टॉप पर आ जाता है।
अभी तक X पर SSCCGL2024 हैशटैग 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पोस्ट किया है।
ऐसे 4-5 हैशटैग टॉप ट्रेंड में हैं।
SSCSTOPSCAM, Reopen70thBpscForm
SSCmarkspublic करो
SSCSCAM आदि हैशटैग X पर टॉप ट्रेंड मैं हैं।