Tata ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं आपको निराश कर रहा हूँ । लेकिन यह Facebook or Twitter के द्वारा दिया गया statement है।
Ratan Tata सफल बिजनेसमेन होने के साथ-साथ humour के भी धनी थे।
सारा देश कर रहा है टाटा को याद
— Tata Group (@TataCompanies) October 9, 2024
रतन टाटा हमारे बीच नहीं हैं but सारा देश उन्हें नम आँखों से याद कर रहा है। पद्म विभूषण से सम्मानित टाटा को लोग अलग अलग तरह से याद कर रहे हैं। & देश- विदेश के लोग उनके साथ अपनी यादोँ को साझा कर रहे हैं। तमाम राजनीतिक हस्तियाँ याद कर रही हैं। व्यापार जगत के तमाम बड़े नाम उन्हें याद कर रहे हैं । & उनके कामों को & सिद्धांतों को याद कर रहे हैं।
संवाद के तमाम माध्यमों पर सिर्फ टाटा की चर्चा
सोशल मीडिया की दुनिया में उनको tribute करते हुए Videos और posts कर रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर से लेकर सारे समाचार चैनल । संवाद के माध्यमों पर उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद & उनकी जिंदगी के किस्सों, उनकी स्पष्टवादिता, अपने काम के प्रति उनका लगाव के उदाहरण or सादा जीवन शैली को लेकर उनकी व्यवहारिकता सभी को प्रेरणा देती है।
इसी कड़ी में कई मीडिया वेबसाइट ने उनके famous quotes पर लेख लिखें हैं। इन्हीं quotes में से एक quote ऐसा है जिसे रतन टाटा ने सार्वजनिक रूप से नकार दिया।
Also read this- Ratan Tata – The Icon, the Titan का 86 की उम्र में निधन
Fact check
लेकिन इन मीडिया के बड़े-बड़े नामों ने भी अपनी स्टोरी बनाते हुए भी fact Check नहीं किया। & उनके नाम से चल रहे quote को सही मानकर प्रकाशित कर दिया।
एक मीडिया वेबसाइट तो ऐसी है कि इन्होंने 2 साल पहले रतन टाटा के द्वारा इस quote के खंडन को भी publish किया था।
& अब फिर उस quote को उन्हीं के नाम से अपने लेख में शामिल कर लिया है।
अंग्रेजी एंकर को दिये एक इंटरव्यू में ratan tata ने इस बात को खारिज किया था। यह वीडियो में देखा जा सकता है।
1 thought on “TATA ने जब उनके नाम से Viral एक Quote को fake बताया”