10 पहले भी ऐसे ही हादसे में 5 जवानों की मौत हुई थी,घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jammu-Kashmir में फिर Army का वाहन हादसे का शिकार हो गया। शनिवार को बांदीपोरा जिले में दोपहर में Army का ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। ट्रक में कुल 6 जवान ही सवार थे।
हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि हादसा जिले के एसके पायीन एरिया में हुआ। ट्रक अचानक से फिसलकर खाई में गिर गया। फ़िलहाल बचाव अभियान चल रहा है। घटना कि पूरी डिटेल आर्मी के प्रवक्ता देंगे।
Breaking News: Army truck falls into ditch in Bandipora, Jammu and Kashmir, 4 killed, 3 soldiers injured.. #Kashmir #Bandipora #IndianArmy pic.twitter.com/szHznhwM4i
— fenkmat (@fenkmat) January 4, 2025
24 दिसंबर को भी ऐसे ही हादसे में 5 जवानों कि मौत हुई थी
इस घटना से 10 दिन पहले ही 24 दिसंबर को ऐसा ही हादसा हुआ था। पूँछ जिले में Army वैन 350 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी थी। वैन में सवार 18 जवानों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 13 जवान घायल हुए थे।
Rohit Sharma ने किया साफ : टीम के भले के लिए ड्रॉप हुआ
२०२३ में भी अप्रैल और अगस्त में हुई थी वाहन दुर्घटना
वहीं 29 अप्रैल को हुए हादसे में राजौरी में सेना की एम्बुलेंस 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में भी दो जवानों की मौत हुई थी और दो जवान घायल हुए थे।