तेजस्वी ने प्रशांत किशोर पर लगाया आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप। प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर FIR।
BPSC (बिहार लोकसेवा आयोग) की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने के लिए 13 दिनों से अभ्यर्थी धरने पर हैं। आज कैंडिडेट्स के सपोर्ट में विपक्षी पार्टियों लेफ्ट और RJD ने आरा और दरभंगा में रेल रोको आंदोलन चलाया है। इन पार्टियों के छात्र संगठन के कार्यकर्त्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए, और नारेबाजी की।
कई छात्र संगठनों आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएशन (AISA) और इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) आदि के द्वारा समस्तीपुर-पटना रोड को रोक दिया है। इसके कारण जम में गाड़ियां फंस गई हैं।
वहीँ पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
रविवार को सीएम हाउस मार्च के दौरान हुआ था लाठीचार्ज
कल रविवार को ही गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन हुआ था। इसके बाद सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे BPSC छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस प्रदर्शन में प्रशांत किशोर, जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा आदि भी शामिल हुए थे। जिनका FIR में भी नाम है।
छात्रों की मांगें अभी भी वही हैं। छात्र रीएग्जाम की मांग पर अड़े हुए हैं। घायल छात्र ने साफ़ किया कि पुलिस ने बहुत पीटा है। अब बातचीत नहीं होगी। अब परीक्षा रद्द होने के बाद ही हम लोग आंदोलन खत्म करेंगे।
गांधी मैदान के सामने जेपी गोलंबर पर छात्रों के साथ प्रशांत किशोर! #BPSC pic.twitter.com/eRRgMC3UuR
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) December 29, 2024
रविवार देर रात पीके BPSC कैंडिडेट्स से मुलाकात करने गर्दनीबाग पहुंचे। उनके पहुँचने पर कैंडिडेट्स ने कहा कि आप यहाँ से चले जाइये। पिटवाने के बाद क्यों आए हैं।
MPPSC के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा,रात में भी धरने पर
तेजस्वी ने पीके पर लगाया BPSC आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप
RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि पीके ने आंदोलन को भटकाया है। उन्होंने कहा कि छात्रों कि पिटाई नीतीश कुमार के इशारे पर हुई है। पीके पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग इस आंदोलन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार और BJP की B टीम को आंदोलन बिगाड़ने के लिए आगे खड़ा किया था। जब छात्रों की पिटाई हो रही थी तो जो लोग कह रहे थे कि हम सबसे आगे खड़े रहेंगे वे सबसे पहले भाग खड़े हुए। यह साजिश है आंदोलन को खत्म करने की।
तेजस्वी ने छात्रों से अपील की ‘ छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज को बुलंद करें और किसी के कहने पर उन्हें भटकना नहीं चाहिए। कुछ लोग इस आंदोलन को हाईजैक करना चाहते हैं। नीतीश कुमार होश में नहीं हैं।