मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुए गाँधी परिवार और कांग्रेस, कांग्रेस की सफाई परिवार की प्राइवेसी के चलते लिया निर्णय।
Manmohan Singh के निधन के बाद से ही Congress और BJP लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस नेताओं के शामिल न होने को लेकर भाजपा ने मुद्दा बनाया है। भाजपा IT सेल के प्रमुख Amit Malviya ने सोमवार को सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस पर राहुल गाँधी पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा –
” जब पूरा देश पूर्व PM के निधन पर शोक जता रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए। Rahul Gandhi ने डॉ सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और राजनीति के लिए उसका फायदा उठाया। गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं। यह कभी न भूलें की इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया था। ”
While the country is mourning Prime Minister Dr Manmohan Singh’s demise, Rahul Gandhi has flown to Vietnam to ring in the New Year.
Rahul Gandhi politicised and exploited Dr Singh’s death for his expedient politics but his contempt for him is unmissable.
The Gandhis and the…
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 30, 2024
इस का जवाब कांग्रेस सासंद Manikam Tagore ने दिया
उन्होंने कहा कि ” संघी लोग ध्यान भटकाने कि राजनीति कब बंद करेंगे? जिस तरह से मोदी ने डॉ साहब को यमुना तट पर अंतिम संस्कार के लिए जगह देने से इंकार कर दिया और उनके मंत्रियों ने डॉ साहब के परिवार को किनारे लगाया, वह शर्मनाक है। अगर राहुल जी निजी यात्रा पर हैं, तो आपको क्या परेशानी है। नए साल में सब ठीक हो जायेगा।
When will the Sanghis stop this ‘Take Diversion’ politics?
The way Modi denied Dr. Saheb a place for cremation on the Yamuna banks and how his ministers cornered Dr. Saheb’s family is shameful.
If Mr Gandhi travel privately, why does it bother you?
Get well in New year . https://t.co/PFSOTc2F7P pic.twitter.com/7E7nfHOqrr— Manickam Tagore .B🇮🇳மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) December 30, 2024
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले – परिवार कि प्राइवेसी के लिए अस्थि विसर्जन में नहीं गए।
दरअसल अमित मालवीय ने रविवार को आरोप लगाया था कि डॉ Manmohan Singh के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस और गाँधी परिवार का कोई नेता नहीं पहुंचा। इस पर पवन खेड़ा ने साफ़ किया –
”डॉ Manmohan Singh के अंतिम संस्कार के बाद सोनिया जी और प्रियंका जी ने उनके परिवार से मुलाकात की। बातचीत में महसूस हुआ कि अंतिम संस्कार में परिवार को प्राइवेसी नहीं मिली। परिवार के कुछ सदस्यों चिता स्थल पर भी नहीं पहुंच सके। अस्थि विसर्जन भावनात्मक रूप से कठिन समय होता है, इसलिए हमने परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखा। ”
Press Statement to put the record straight on the ‘Asthi Chunana’ ceremony of late Dr Manmohan Singh ji.
स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह जी के अस्थि चुनना व विसर्जन के विषय में प्रेस वक्तव्य। pic.twitter.com/8nqqC6eHqp— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) December 30, 2024
Dr Manmohan Singh :आखिरी PM, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की,7 दिन का राष्ट्रीय शोक
हम सभी मनमोहन सिंह जी की देश सेवा, समर्पण और उनकी सहजता को हमेशा याद रखेंगे।
सादर नमन 🙏
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/ag7npL5Ctz
— Congress (@INCIndia) December 29, 2024