ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रिय वेबसीरीज मिर्जापुर के तीन सीजन की सफलता के बाद अब मिर्जापुर द फिल्म भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आयेगी। फिल्म की मुख्य किरदार कालीन भैया, मुन्ना भैया, और गुड्डू भैया फिर मचाएंगे धमाल।
ओटीटी पर अपनी सफलता जी कहानी लिखने वाली वेबसीरीज Mirzapur अब थियेटर यानि कि बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। मिर्जापुर के प्रोड्युसर फरहान अख्तर ने इस सुपरहिट वेबसीरीज पर मिर्जापुर द फिल्म बनाने का एलान किया है। साथ में रिलीज हुए टीजर से फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। 28 अक्टूबर को रिलीज हुए टीजर के बाद अब इसक रिलीज होने का इंतजार है।
Ab bhaukaal bhi bada hoga, aur parda bhi. #MirzapurTheFilm, coming soon.@TripathiiPankaj #AliFazal @divyenndu @nowitsabhi @gurmmeet #PuneetKrishna @ritesh_sid @J10kassim @vishalrr #AbbasKhan @excelmovies @PrimeVideoIN pic.twitter.com/eWMuCvwSDb
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 28, 2024
कौन होंगे किरदार
वेबसीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। जिसमें मुन्ना त्रिपाठी के किरदार को सीजन 2 के आखिर में मार दिया था। मुन्ना का किरदार फ़ैन्स की पसंद था इसीलिए तीसरे सीजन को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया। फिलहाल बात करें फिल्म के टीजर की तो इसमें सीजन 2 में मारे गए मुन्ना भैया ने फैन्स की डिमांड पर वापसी कर ली है। और कालीन भैया,गुड्डू भैया के किरदार फिर भौकाल में मचाने तैयार हैं। मुन्ना भैया के अभिन्न साथी कंपाउंडर की भी वापसी हो रही है। अनाउंसमेंट वीडियो खत्म करते हुए कालीन भैया कहते हैं कि ” अब भौकाल भी बभीआऔर होगा और पर्दा भी।
भौकाल के साथ ही रिलीज हुआ टीजर
टीजर की शुरुआत Mirzapur के मुख्य किरदार कालीन भैया से होती है। मिर्जापुर की गद्दी के साथ दिख रहे कालीन भैया कहते हैं कि ‘ गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं- सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर की गद्दी पर बैठकर देखा। लेकिन इस बार नहीं उठे तो रिस्क है। अब एंट्री होती है गुड्डू भैया की वे कहते हैं रिस्क लेना तो हमारी यूएसपी है। अब जो है न सारा खेल बदल दिये हैं। क्या है कि अब मिर्जापुर आपके पास नहीं आयेगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा। इसके बाद आगे नजर आते हैं सरप्राइज करते हुए मुन्ना भैया और कंपाउंडर और अपना भौकाली डायलॉग मारते हुए कहते हैं कि हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम… और फिल्म तो थियेटर में ही देखी जाती है। बोले थे न, हम अमर हैं और मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा।
3 सीजन वाली सीरीज है Mirzapur
आपको बता दें कि Mirzapur के तीन सीजन आ चुके हैं। इन्हें फैन्स से भरपूर प्यार मिला है। इसीलिए अब मिर्जापुर द फिल्म भी अनाउंस हो गयी है। मिर्जापुर के किरदारों के कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं