Movie : Pushpa 2: The Rule
Release Date : 5 December 2024
Actors : Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil, Dhanunjaya, Rao Ramesh, Sunil, Anasuya Bhardwaj etc.
Director : Sukumar
Cinematographer : Mireslow Kuba Brozek
तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद AlluArjun की Most Awaited movie का नेक्स्ट पार्ट जिसका नाम Pushpa 2: The Rule है । फाइनली बड़े परदे पर आ गयी है। Director के रूप में Sukumar ने एक्शन से भरपूर ड्रामा पेश किया है। Release के पहले ही fans में जबरदस्त जोश में हैं। यहाँ मिलेगी आपको Pushpa 2 की पहली फिल्म Review।
Story
Pushpa (Allu Arjun) एक छोटे से आदमी के तौर पर काम शुरू करने के बाद एक सिंडिकेट का मेंबर बनता है और फाइनली एक पावरफुल smuggler बन जाता है। एसपी भंवर सिंह शेखावत(Fahadh Fassil) के साथ उसकी Rivalry बढ़ती जाती है। इसी दौरान पुष्पा, एमपी सिद्धप्पा (Rao Ramesh) को सीएमबनाने की योजना बनाता है। जिसमें वह अपने अलग तरीकों का इस्तेमाल करता है। वह शेखावत को चुनौती देता है। और बिना किसी की नजर में आये लाल चन्दन की तस्करी करने की कसम खाता है। इस बीच पुष्पा के बड़े भाई का परिवार मुश्किल में पड़ जाता है। क्या मुश्किल है ? कैसे पुष्पा इससे निकलेगा ? सीम अब सिद्धपा को क्यों नहीं बनने देगा ? यह सारे सवालों के जवाब खानी में मिलेंगे।
क्यों देखनी चाहिए Pushpa 2
पिछले पार्ट से बेहतर अभिनय है Allu Arjun का। इमोशनल एंड Action Drama आपको Surprise करने वाला है।
Director सुकुमार की मेहनत दिख रही है।
Rashmika Mandanna की एक्टिंग ने भी दर्शकों की प्रशंसा बटोरी है। सेकंड पार्ट में इमोशनल सीन्स में उनका अभिनय शानदार है।
फहाद फॉसिल और अल्लू अर्जुन का आमना-सामना रोमांचक है।
Negatives of Pushpa 2
फिल्म में बहुत ज्यादा काउंटर सीन्स होने के कारण एक मजबूत कहानी नहीं लगती है। दूसरे पार्ट में फैमिली एंगल डोमिनेट करता है।
Technical
देवी श्री प्रसाद ने शनदार बैकग्राउंड स्कोर दिया है। Mireslow Kuba Brozek की सिनेमैटोग्राफी प्रभाव छोड़ती है। खासकर एक्शन सीन्स में।
मिर्जापुर The Film : अब बड़े पर्दे पर मचेगा मिर्जापुर का भौकाल
CONCLUSION
Overall मूवी पैसा वसूल है। अल्लू अर्जुन की एक्टिंग ने काम किया है। चाहे वह इमोशनल सीन को या एक्शन। रश्मिका और फहाद ने भी अपने किरदार को बेहतरीन निभाया है। कुछ कमी जोकि मजबूत कहानी की कमी, फिर भी रन टाइम issue नहीं है। पिछले पार्ट से अपग्रेड हुई है। weekend में प्लान करे। मजा आएगा।
1 thought on “Pushpa 2 The Rule : Movie Review”