तीसरे दिन भी संसद में अडानी मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने देश को लूटना बंद करो ‘ का नारा लगाया।
Parliament Update : संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी संसद में गतिरोध जारी है। Priyanka Gandhi और Ravindra चव्हाण के लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। दोनों की शपथ के बाद से ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में अडानी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर लाने की माँग रखी। ‘देश को लूटना बंद करो’ के नारे लगाए। जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने ख़ारिज कर दिया। स्पीकर ने ख़ारिज करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा चर्चा की माँग की जा रही है वह भारत से सम्बंधित नहीं है। ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद में अलग प्रावधान हैं।
वहीँ राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इस पर धनखड़ ने कहा की ‘ संसदीय विवाद लोकतंत्र को कमजोर करता है। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही तीसरे दिन भी स्थगित कर दी गयी।
अडानी मुद्दा भारत से सम्बंधित है या नहीं
लोकसभा स्पीकर ने Adani मुद्दे को भारत से सम्बन्ध होने से इंकार किया है। और इसी तर्क के कारण अडानी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव रिजेक्ट किया है। तो यह चर्चा का विषय है कि क्या भारतीय बिजनेसमैन के ऊपर लगे ऐसे गंभीर आरोपों से देश की छवि को नुकसान नहीं पहुंचेगा? क्या ऐसे आर्थिक मुद्दे जिनसे देश के व्यापारिक माहौल पर नकारात्मक असर होता है। जिनसे हजारों नागरिकों के इन्वेस्टमेंट पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे मुद्दों पर क्या सदन में व्यापक चर्चा नहीं होनी चाहिए ?
यह भी पढ़ें – Priyanka Gandhi ने ली सांसद की शपथ,गाँधी परिवार के तीन सदस्य
Parliament Update: इस सत्र में पेश होंगे कुल 16 बिल
Sansad के इस शीतकालीन सत्र में कुल 16 विधेयक पटल पर रखे जायेंगे। इन 16 विधेयकों में से 11 विधेयक पटल पर चर्चा के लिए रखे जायेंगे। और 5 बिल कानून बनाने की मंजूरी मिलने के लिए रखे जायेंगे।
इस सत्र में प्रस्तावित होने वाले प्रमुख विधेयकों में WAQF Amendment Bill 2024, पंजाब कोर्ट (संशोधन) विधेयक 2024 और मर्चेंट Merchant Shipping Bill आदि शामिल हैं।
वहीं कुछ और बिल हैं जिन्हें इस सत्र में पेश किया जा सकता है। राज्यसभा बुलेटिन के अनुसार भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में लंबित है। यह बिल लोकसभा से पारित हो चुका है। अपुष्ट खबरों में कयास लगाए जा रहे हैं कि One Nation, One Election से सबंधित विधेयक भी इस सत्र में पेश किए जा सकते हैं।