प्रियंका गाँधी ने आज ली संसद सदस्य के रूप में शपथ। उनके साथ एक और नए सदस्य रविंद्र चव्हाण ने भी ली सांसद पद की शपथ। प्रियंका ने वायनाड और रविंद्र ने नांदेड़ से उपचुनाव जीता है।
Priyanka Gandhi वाड्रा ने संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान प्रियंका ने भी अपने भाई राहुल की तरह हाथ में सविधान की कॉपी पकड़ी। रविंद्र चव्हाण ने भी नांदेड़ से उपचुनाव जीतकर संसद सदस्य की शपथ ली। आज संसद में शपथ लेने वाले दोनों सांसद कांग्रेस पार्टी से हैं। दोनों के शपथ लेने के बाद संसद में फिर से कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की संख्या 99 हो गयी है। Priyanka Gandhi, राहुल गाँधी के वायनाड सीट से इस्तीफ़ा देने के बाद उपचुनाव जीती हैं।
मैं प्रियंका गांधी वाड्रा…
जो लोक सभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी।
मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके… pic.twitter.com/3iN7PHwuIq
— Congress (@INCIndia) November 28, 2024
पहली बार गाँधी परिवार के 3 सदस्य एक साथ कांग्रेस की ओर से संसद में
ऐसा पहला मौका है जब कांग्रेस की ओर से गाँधी परिवार के 3 सदस्य एक साथ संसद के सदस्य बन गए हैं। राहुल सोनिया गाँधी की परम्परागत सीट से सांसद हैं। सोनिया गांधी इस बार राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के तौर पर सांसद बनी हैं। Priyanka Gandhi ने वायनाड से उपचुनाव जीता है।
नांदेड़ से अपने पिता बसंतराव के निधन के कारण खाली हुई सीट से सांसद बनने वाले रविंद्र चव्हाण भी पहली बार सांसद बने हैं।
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को करीबी टक्कर के बाद पराजित किया है।
यह भी पढ़ें – जब संसद में मिले दो पुराने यार: Rahul Gandhi meets Scindia
Parliament Update: इस सत्र में पेश होंगे कुल 16 बिल
Sansad के इस शीतकालीन सत्र में कुल 16 विधेयक पटल पर रखे जायेंगे। इन 16 विधेयकों में से 11 विधेयक पटल पर चर्चा के लिए रखे जायेंगे। और 5 बिल कानून बनाने की मंजूरी मिलने के लिए रखे जायेंगे।
इस सत्र में प्रस्तावित होने वाले प्रमुख विधेयकों में WAQF Amendment Bill 2024, पंजाब कोर्ट (संशोधन) विधेयक 2024 और मर्चेंट Merchant Shipping Bill आदि शामिल हैं।
वहीं कुछ और बिल हैं जिन्हें इस सत्र में पेश किया जा सकता है। राज्यसभा बुलेटिन के अनुसार भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में लंबित है। यह बिल लोकसभा से पारित हो चुका है। अपुष्ट खबरों में कयास लगाए जा रहे हैं कि One Nation, One Election से सबंधित विधेयक भी इस सत्र में पेश किए जा सकते हैं।