इंदौर में MPPSC के खिलाफ हजारों अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आए हैं। पैदल मार्च करते हुए आयोग के सामने धरने पर बैठे हैं युवा।
MPPSC Protest: बिहार PSC, उत्तर प्रदेश PSCके खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद आयोग के खिलाफ आंदोलन की चिंगारी मध्य प्रदेश भी पहुँच गई है।
MPPSC में हो रही अनियमितताओं को लेकर 18 दिसंबर को हजारों युवा सड़कों पर उतर आए। डीडी गार्डन,भोलाराम उस्ताद मार्ग से पैदल मार्च करते हुए हजारों छात्र-अभ्यर्थी MPPSC आयोग पहुँचे। इस मार्च का नेतृत्व NEYU (National Educated Youth Union) ने किया। NEYU लगातार परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों की आवाज उठाता रहा है।
#MPPSC का एकेडमिक कैलेंडर सुधर क्यों नहीं पा रहा है? गुस्साए स्टूडेंट्स को इसी सवाल को लेकर प्रदर्शन और घेराव करना पड़ा!@DrMohanYadav51 जी,
प्रतिभाशाली युवा कह रहे हैं, ‘अबकी बार 700 पार?’ उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में आपका अनुभव बच्चों की परेशानी समझ क्यों नहीं पा रहा है? pic.twitter.com/uHRkw4OCSL— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 18, 2024
प्रदर्शन में शामिल छात्रों की माँगें हैं कि मुख्य परीक्षा की कॉपी दिखाई जाए, कैलेंडर के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम चले। 87-13 वाले सिस्टम को खत्म किया जाए। परीक्षा में गलत सवाल न हों। 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती हो।
छात्रों का कहना है कि कोचिंग संस्थान भी परीक्षा कराते हैं। हर सप्ताह में टेस्ट होते हसीं, लेकिन उसमें तो कोई गलती नहीं होती। फिर इतने बड़े आयोग के बड़े अधिकारियों के होते हुए भी साल में एक बार होने वाली परीक्षा में सारे सवाल सही क्यों नहीं हो सकते।
छात्रों के आंदोलन को देखते हुए MPPSC ऑफिस के सामने पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है।
प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ कई कोचिंग संचालक भी साथ हैं। छात्रों ने आयोग को चेतावनी दी है यदि माँगें नहीं मानी जाती हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छात्रों का कहना है कि MPPSC से हम माँग कर रहे हैं की CGPSC की तरह ही सुधार यहाँ भी लागू हों। जो परीक्षा हो गई हैं उनके रिजल्ट जारी हों। जो रिजल्ट जारी हुए हैं उनमें जॉइनिंग हो। इसमें आयोग को कोई दिक्कत कैसे हो सकती है।
रात में भी आयोग के बाहर डटे हुए हैं छात्र
मध्यप्रदेश सरकार होश में आओ #MPPSC होश में आओ,छात्रों की मांगें पूरी करो।#MPPSC_PROTEST #mppsc_कॉपियां_दिखाओ @DrMohanYadav51 @RahulGandhi @aajtak @ABPNews @Anurag_Dwary @BBCHindi @TheLallantop @narendramodi @JaikyYadav16 pic.twitter.com/QwuTIAFfGs
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) December 18, 2024
सुबह 10 बजे डीडी पार्क से पैदल मार्च करते हुए MPPSC आयोग के सामने पहुँचे छात्र रात में भी आंदोलन स्थल पर डटे हुए हैं।
छात्रों ने माँगें नहीं माने जाने पर गुरुवार से आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।