देश भर के लगभग 98,000 स्टूडेंट्स को इससे सस्ती और बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। यह निर्णय केंद्रीय केबिनेट की मीटिंग में लिया गया है केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw के अनुसार मंत्रीमंडल ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है।साथ ही एक Kendriya Vidyalaya के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है।
Cabinet बैठक को लेकर जारी अधिकारिक बयान सामने आया है जिसमें इन नए Kendriya Vidyalaya के खुलने से देश भर में 82000 स्टूडेंट्स को मौका मिलने की बात कही गई है । इन 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और एक मौजूदा Kendriya Vidyalaya के विस्तार के लिए पैसे की कुल अनुमानित आवश्यकता 5872.8 करोड़ है।
आज की तारीख तक पूर्ण रूप से संचालित Kendriya Vidyalaya 1256 है। तीन विदेश में है Moscow, Kathmandu और Tehran। इन स्कूलों में कुल मिलाकर 13.60 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
इस संबंध में एक बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि नवोदय विद्यालय में 15680 छात्रों को लाभ होगा। एक Navodaya Vidyalaya में लगभग 47 लोगों को रोजगार मिलता है, इस हिसाब से 28 Navodaya Vidyalaya में लगभग 1316 लोगों को Permanent रोजगार मिलेगा।
इसके साथ स्कूल के निर्माण और अन्य गतिविधियों से संबंधित Unskilled रोजगार के भी अवसर प्रदान करेेगा।
नवोदय विद्यालय Residential होते हैं, इसलिए इनमें चीजों की रेगुलर सप्लाई,फर्नीचर,पढ़ाई की वस्तुएं आदि की आपूर्ति के लिए स्थानीय विक्रेताओं द्वारा सेवा प्रदान की जाती है। जिससे लोकल लेवल पर भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
7 राज्य, 28 Navodaya Vidyalaya
अरुणाचल प्रदेश – 8, तेलंगाना-7, असम-6, मणिपुर-3, पं बंगाल- 2, कर्नाटक-1, महाराष्ट्र-1
18 राज्य, 85 नये Kendriya Vidyalaya
जम्मू-कश्मीर -13, मध्य प्रदेश-11, आंध्र प्रदेश-9, राजस्थान-9, ओडिशा-8, उत्तर प्रदेश-5, छत्तीसगढ़-4, हिमाचल प्रदेश-4, उत्तराखंड-4, गुजरात-3, कर्नाटक-3, महाराष्ट्र-3, असम-1, दिल्ली-1, तमिलनाडु-2, त्रिपुरा-2, केरल-1, झारखंड-1