आज संसद में संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होगा। जिसका आयोजन पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में किया जायेगा।
Constitution Day : आज संविधान दिवस है। देश में संविधान पारित होने के 75 साल पूरे होने पर Sansad में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) राहुल गाँधी एवं अन्य सांसद उपस्थित रहेंगे।
Sansad सत्र में
२५ नवम्बर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पहला दिन ही हंगामे के साथ शुरू हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और धनखड़ में आमना-सामना हुआ। दरअसल खड़गे ने राज्यसभा में अडाणी का मुद्दा उठाया। तो राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ में उन्हें रोक दिया। धनखड़ ने साफ़ कहा कि इस मुद्दे पर जो भी बोला जायेगा, उसे रिकॉर्ड पर नहीं लिया जायेगा।
आज हमने संसद में 267 के तहत अडानी का मुद्दा उठाया था। अडानी समूह पर Corruption, Bribery और Financial Irregularities के गंभीर आरोप हैं, उसके बारे में हम इस मुद्दे को सदन के समक्ष रखना चाहते थे।
क़रीब ₹2030 करोड़ की रिश्वत दी गई। जनता के पैसे का इस्तेमाल रिश्वत के लिए दिया गया,… pic.twitter.com/tE7YyZvGLA
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 25, 2024
इस सत्र में पेश होंगे कुल १६ बिल
Sansad के इस शीतकालीन सत्र में कुल १६ विधेयक पटल पर रखे जायेंगे। इन १६ विधेयकों में से ११ विधेयक पटल पर चर्चा के लिए रखे जायेंगे। और ५ बिल कानून बनाने की मंजूरी मिलने के लिए रखे जायेंगे।
इस सत्र में प्रस्तावित होने वाले प्रमुख विधेयकों में WAQF Amendment Bill २०२४, पंजाब कोर्ट (संशोधन) विधेयक २०२४ और मर्चेंट Merchant Shipping Bill आदि शामिल हैं।
वहीं कुछ और बिल हैं जिन्हें इस सत्र में पेश किया जा सकता है। राज्यसभा बुलेटिन के अनुसार भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में लंबित है। यह बिल लोकसभा से पारित हो चुका है। अपुष्ट खबरों में कयास लगाए जा रहे हैं कि One Nation, One Election से सबंधित विधेयक भी इस सत्र में पेश किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Constitution Day : दोनों सदनों को सम्बोधित करेंगी President
2 thoughts on “आज Sansad में क्या ?”