आज संसद में राहुल गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई। दोनों करीबी दोस्त रहे हैं। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद सिंधिया की राहुल से यह पहली मुलाकात है।
संसद में आज संविधान दिवस के मौके पर एक तस्वीर चर्चा का विषय बन गई। यह थी Rahul Gandhi और Scindia की मुलाकात। आज पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में अचानक हुई इस मुलाकात ने सारे कैमरों को Rahul Gandhi की ओर मोड़ दिया। जब राहुल गाँधी ने संसद में अपने पुराने दोस्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखा तो आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़ा और कुछ देर तक उनकी बात हुई। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी राहुल क पास में ही खड़े थे। सोशलमीडिया पर वाइरल तस्वीर में तीनोंदिखाई दे रहे हैं।
पुराने दोस्त हैं Rahul Gandhi और Scindia
दरअसल ४ साल बाद ऐसा मौका आया है जब दोनों पुराने दोस्त साथ दिखे। इसलिए यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। दोनों ही काफी गहरे दोस्त रहे हैं। संसद में भी दोनों की सीट भी अगल-बगल में रहती थी। बाद में २०२० में जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए तब से ही दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं। मुलाकात की तस्वीर वाइरल होने के बाद भी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों के बिच क्या बात हुई।
यह भी पढ़ें-आज Sansad में क्या ?
हालांकि इससे पहले भी सिंधिया और कांग्रेस के नेताओं कि मुलाकात होती रही है। पहले सोनिया गाँधी और सचिन पायलट से हुई अलग-अलग मुलाकातों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
तस्वीर के वाइरल होने के बाद से सोशलमीडिया पर दोनों के समर्थकों में अलग-अलग रिएक्शन देखने मिला है।
Today in the Parliament house Jyotiraditya Scindia met LoP Rahul Gandhi who was seen holding his hand.
Is anything cooking up between the two 🤔 pic.twitter.com/wtvcNegPwf
— Ravi Kapur (@Kap57608111) November 26, 2024
1 thought on “जब संसद में मिले दो पुराने यार: Rahul Gandhi meets Scindia”