राहुल ने कहा कि Modi सरकार शादी के सीजन में 1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST बढ़ाने जा रही है। यह घोर अन्याय है।
दिसंबर माह में Rahul Gandhi ने दूसरी बार आर्थिक मुद्दों पर Modi सरकार को घेरा है। 1 दिसंबर को GDP Growth rate को लेकर सरकार पर सवाल उठाया था। अब उन्होंने केंद्र सरकार की Tax नीति को मुद्दा बनाया है।
X पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि ” सुनने में आ रहा है, GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया Tax Slab पेश करने जा रही है – आपकी जरूरत की चीजों पर GST बढ़ाने की योजना है।
पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए।
एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।
सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया… pic.twitter.com/Zyu21tG8ag
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2024
एक तरफ Corporate Tax के मुकाबले Income Tax लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।
Rahul Gandhi ने शादी सीजन पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि – जरा सोचिये, अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच ₹1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है।
गरीबों की कमाई से अरबपतियों का कर्जा माफ
Rahul Gandhi ने कहा कि यह घोर अन्याय है – अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है।
हमारी लड़ाई इसी अन्याय के खिलाफ है। आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के खिलाफ हम मजबूती से आवाज उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।
राहुल द्वारा शेयर किया गया GST का ग्राफ
1 दिसंबर को GDP Growth को लेकर कहा था
Rahul ने कहा कि भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% आ गई है। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था की तरक्की न हो पाने का कारण गिने-चुने अरबपतियों को बताया था।
LoP राहुल गाँधी विदेशों में जाकर पार्टी पॉलिटिक्स खेलते हैं
राहुल ने कुछ Facts बताये थे
रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुँचा।
बेरोजगारी 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी।
Corporate tax पिछले दस सालों में 7% कम हुआ है, वहीं Income Tax 11% बढ़ा है।
खुदरा महँगाई 14 महीने के टॉप स्तर पर, 6.21%।