Rahul Gandhi, UP के संभल जाने के लिए अपने आवास से निकल चुके हैं। उनके साथ Priyanka Gandhi भी हैं। उन्हें UP में एंट्री से रोकने के लिए बॉर्डर के जिलों पर फोर्स तैनात कर दी गयी है।
Sambhal मामले में राजनीति जारी है। संभल में कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे के दौरान हुए विवाद में हुई हिंसा पर कल संसद में भी हंगामा हुआ था। आज LoP राहुल गाँधी और Wayanad से सांसद प्रियंका गाँधी संभल के दौरे पर निकले हैं।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी संभल के लिए निकल गए हैं। pic.twitter.com/jD5s9npXYv
— Congress (@INCIndia) December 4, 2024
हालांकि संभल कमिश्नर ने कल ही राहुल गांधी को Sambhal आने से मना किया था। वहां के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने दिल्ली बॉर्डर के ४ जिलों गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बुलंदशहर पुलिस से राहुल गांधी को रोकने की व्यवस्था करने को कहा था।
Live Updates
राहुल का काफिला वापस लौटा
करीबन दो घंटे के गतिरोध के बाद राहुल गाँधी वापिस लौट रहे हैं। उनका काफिला आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
Rahul ने किया मीडिया को संबोधित
राहुल ने कार से निकलकर सविधान दिखाया। राहुल ने कहा कि हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है। मैं विपक्ष का नेता हूँ। मुझे अधिकार है। फिर भी मुझे रोका जा रहा है।
गाज़ियाबाद पुलिस का नोटिस
गाजियाबाद पुलिस ने राहुल-प्रियंका को नोटिस दिया है। उनसे आगे न बढ़ना अनुरोध किया है। दोनों को गाजीपुर बॉर्डर पर एक घंटे से ज्यादा हो गया है।
प्रमोद कृष्णम ने किया ट्वीट : बांग्लादेश भी जाइये
कांग्रेस क पूर्व नेता प्रमोद कृष्णम ने राहुल गाँधी के संभल दौरे पर तंज किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि एक दिन का समय निकालकर बांग्लादेश भी चले जाइये।
एक “दिन”
का समय निकाल कर “बंगला देश” भी चले जाइये. @RahulGandhi— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 4, 2024
15 Minute पहले
Rahul बोले मैं पुलिस की गाड़ी में चलने को तैयार
गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिए जाने के बाद भी राहुल संभल जाने पर अड़े हुए हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि हम सिर्फ पांच लोग जायेंगे। आपकी गाडी में चलेंगे और वापस चले जायेंगे। फ़िलहाल पशासन इस बात पर सहमत नहीं है। तो राहुल ने अकेले जाने की बात की है।
राहुल गांधी को Gazhipur Border पर रोका
Rahul- प्रियंका को उपि पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया है। बैरिकेडिंग कर दी गयी है। पुलिस वाले लाइन में खड़े हो गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता कारों पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं।