झारखण्ड के चुनावों को लेकर दो मुख्य सर्वे एजेंसियों के survey सामने आये हैं। जिनमें एक ने INDIA तो दूसरे ने NDA गठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाया गया है।
झारखंड (Jharkhand Election) में चुनावी सरगर्मी के साथ चुनावी रिजल्ट पर भी राज्य में जीत हार को लेकर दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच दो एजेंसियों के Survey ने दोनों गठबंधनों के कान खड़े कर दिए हैं।
Matrize ने NDA को 45 – 50 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। और INDIA ब्लॉक को 18 से 25 सीटें मिलने की बात कही है।
Jharkhand Opinion polls: BJP set for thumping majority, JMM-led alliance to fail, says Matrize survey
· In terms of vote share, the NDA is seen doubling the numbers of the INDIA Bloc. As per the Matrize survey, the BJP-led alliance is set to garner more than 53 per cent vote… pic.twitter.com/T4O41XLVf9
— IANS (@ians_india) November 10, 2024
वहीं Lok Poll के द्वारा किये गए सर्वे में दोनों ही गठबंधन की टक्कर दिखाई गयी है। NDA को जहाँ 36-39 सीटें दी हैं, तो INDIA को 41 से 45 सीटों का ही अनुमान जताया गया है। Lok Poll के अनुसार आंकड़ों में निर्दलीय मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
The wait for #Jharkhand is over!
After conducting an extensive ground study for over a month, we are excited to present the mega survey report for the state of #Jharkhand.
◾NDA 36 – 39
◾INDIA 41 – 44
◾Others 03 – 04Sample size: Approximately… pic.twitter.com/eCEBlBVVBH
— Lok Poll (@LokPoll) November 10, 2024
दोनों सर्वे के आंकड़ों में विरोधाभास के कारण कोई भी पूर्वानुमान लगाना सही नहीं कहा जा सकता। Jharkhand में पिछले चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो NDA को 25 और JMM गठबंधन को 47 सीटें मिली थीं।
क्या रहेगा अनुमानित वोट प्रतिशत
Vote प्रतिशत के आंकड़ों की बात करें तो Matrize के सर्वे में NDA को 53 प्रतिशत से ज्यादा वोट प्रतिशत मिलते दिखाया गया है। इण्डिया ब्लॉक को केवल 27 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। जोकि पिछली बार के आंकड़े से काफी कम है। Matrize ने अन्य को मिलने वाले वोट शेयर का आंकड़ा 18.9 प्रतिशत बताया है।
Lok Poll के सर्वे में दोनों गठबंधनों के मत प्रतिशत का अंतर केवल 1 प्रतिशत का बताया है।लोकपाल के मुताबिक NDA को 38-40 प्रतिशत और इंडिया को 39-41 प्रतिशत का अनुमान जताया है।
Sample size of Survey
Matrize सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में Jharkhand के 63 हजार 542 मतदाताओं ने भाग लिया। इसमें 30 हजार से अधिक पुरुष ,21 हजार महिलाएं तथा 11 हजार युवा मतदाताओं की राय शामिल है।
500 सैंपल प्रति Assembly और 40500 मतदाताओं की राय ली गयी है।