LoP ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दोषारोपण से ऊपर उठकर सामूहिक प्रतिक्रिया पर विचार करने की जरूरत है।
दिल्ली में हर साल बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर तमाम राजनीतिक बयानबाजियों के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा इसको राष्ट्रीय आपातकाल बताया गया है। LoP ने इसको राष्ट्रीय आपातकाल बताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक प्रतिक्रिया को जरुरी बताया है।
दरअसल राहुल गाँधी ने सोशलमीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे सुबह-सुबह Environmentalist Vimalendu Jha के साथ प्रदूषण पर बातचीत कर रहे हैं। यह वीडियो India Gate परिसर का है। Rahul Gandhi ने इस गंभीर संकट के समय में सामूहिक कार्रवाई की मांग की है।
Air pollution in North India is a national emergency—a public health crisis that is stealing our children’s future and suffocating the elderly, and an environmental and economic disaster that is ruining countless lives.
The poorest among us suffer the most, unable to escape the… pic.twitter.com/s5qx79E2xc
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 22, 2024
वीडियो में विमलेन्दु कह रहे हैं कि 396 AQI है, जोकि बाकी दिनों से थोड़ा बेहतर है। राहुल ने भी अपना अनुभव भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उनकी भी आँखों में प्रदूषण के कारण जलन हो रही है।
क्या हैं दिल्ली में Pollution के मुख्य कारण
राहुल गाँधी ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार मुख्य कारकों को लेकर सवाल पूछा। दिव्येंदु ने प्रदुषण के कारकों को 2 प्रकार में बांटा है – Episodic और Perennial। उन्होंने बताया कि प्रदूषण का 50% कारण वाहनों के प्रदूषण को बताया, जिसमें ज्यादातर निजी वाहन शामिल हैं। और 30 परसेंट Construction Demolition तथा सड़क किनारे धूल को बताया। एपिसोडिक सोर्स की बात करते हुए दिव्येंदु ने बताया कि पराली जलने से केवल 3 सप्ताह तक प्रदूषण होता है।
यह भी पढ़ें- भारत में Social media का भविष्य : बैन या सुधार?
गरीबों को कर रहा है सबसे ज्यादा प्रभावित
Rahul Gandhi ने कहा कि गरीब लोग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। क्योंकि वो लोग इस जहरीली हवा से बचके कहीं जा नहीं सकते। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। लाखों जिंदगियों की उम्र कम हो रही है।
संसद में भी रहेगा मुद्दा
राहुल गाँधी ने कहा कि कुछ दिनों में संसद सत्र शुरू होने वाला है। इस दौरान हमारी आँखों में Irritation और गले की जलन हमें इस प्रदूषण के संकट की याद दिलाएगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम साथ आएं और इस मुद्दे पर चर्चा कर इस संकट को खत्म करने का सोचें।
1 thought on “Rahul Gandhi ने Delhi के वायु प्रदुषण को National Emergency बताया”