MP Police कांस्टेबल भर्ती में इस बार नया बदलाव हुआ है, इस बार फिजिकल टेस्ट भी 100 नंबर का होगा। अलग- अलग इवेंट के लिए नंबर मिलेंगे।
मप्र में 7411 वैकेंसी के MP Police आरक्षक भर्ती परीक्षा – 2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर नये बदलाव सामने आये हैं। अब लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट में भी नंबरों का महत्व होगा। इस परीक्षा में फिजिकल टेस्ट कुल 100 नंबरों का होगा। जिसमें सबसे ज्यादा 40 नंबर दौड़ के लिए, 30-30 नंबर गोला फेंक और लॉन्ग जंप के लिए निर्धारित किये गए हैं।
MP Police constable फिजिकल टेस्ट देने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
अभ्यर्थियों को तैयारी का अतिरिक्त समय
पुलिस आरक्षक भर्ती (GD) एवं (Radio) 2023 के फिजिकल टेस्ट की डेट बढ़कर 18, 19 और 20 नवंबर हुई @DrMohanYadav51@mohdept#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/lNkA5GSK1N
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 30, 2024
MP Police constable फिजिकल टेस्ट की तारीख में बदलाव होने के बाद नई तारीख 18-19-20 नवम्बर निर्धारित की गयी है।
अभी तक भर्ती परीक्षा में केवल लिखित परीक्षा के नंबरों से मेरिट बनाई जाती थी। लेकिन अब मेरिट बनाने के लिए लिखित एवं फिजिकल दोनों परीक्षाओं को आधार बनाया जायेगा। पहले फिजिकल में केवल Qualify या Disqualify होता था। लेकिन इस बार तीनों इवेंट में नंबर दिये जायेंगे जो फाइनल मेरिट बनाने के आधार होंगे।
मेरिट के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम अंकों का निर्धारण
कैंडिडेट के पैरों में RFID (Radio Frequency Identification Device) की रिंग लगाई जायेगी। जो प्रतिभागियों का सही डेटा उपलब्ध करायेगी।
पुरुष अभ्यर्थियों को 40 अंको के लिए 800 मीटर की दौड़ 2 मिनट 0.4 सेकंड में पूरी करनी होगी। दौड़ में 3.30 मिनट से ज्यादा समय लेने वाले अभ्यर्थियों को जीरो नम्बर मिलेगा। पहले क्वालीफाई करने के लिए 2मिनट 45 सेकंड निर्धारित था। अब अभ्यर्थियों को फ़ायदा है जो जितना अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको उतने अच्छे अंक मिलेंगे। ऐसे ही लॉन्ग जंप की बात करें तो पहले यह क्वालीफाई के लिए 14 निर्धारित था, लेकिन अब 18.27 फीट जंप करने वाले को पूरे 30 नंबर दिये जायेंगे। और 9.51से कम लंबी कूद पर शून्य अंक मिलेगा। गोला फेंक में 30 अंको के लिए 7kg 260g का गोला 28.74 फीट दूर फेंकना पड़ेगा। वहीं 12.56 फीट दूरी से कम गोला फेंकने पर कोई अंक नहीं मिलेगा।
वहीं महिला वर्ग के Merit Criteria में भी बदलाव किया गया है। महिला वर्ग में 800 मीटर की दौड़ पूरी करने दो मिनट 56 सेकंड का टाइम मिलेगा। लॉन्ग जंप में 30 नंबर के लिए लंबाई 14 फीट है, 30 नंबर के लिए 4 किलो का गोला 23 फीट दूर फेंकना होगा।
2 thoughts on “MP Police कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में भी मिलेंगे अंक, जानिए नियमों में बदलाव”